UPSC/UPPSC/UPSSSC

UPPSC: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की उत्तकुंजी जारी, 23 जून तक मांगी गईं आपत्तियां


UPPSC: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की उत्तकुंजी जारी, 23 जून तक मांगी गईं आपत्तियां

प्रयागराज:-उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बृहस्पतिवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2022 की अनंतिम उत्तरकुंजी जारी कर दी। अनंतिम उत्तरकुंजी में कोई संशोधन नहीं किया गया है। आयोग ने अभ्यर्थियों से 23 जून को शाम पांच बजे तक आपत्तियां मांगी हैं।पीसीएस के साढ़े तीन सौ पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 12 जून को प्रदेश के 28 जिलों के 1303 केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 602774 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से तकरीबन 55 फीसदी परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई थी। परीक्षा के बाद ही अभ्यर्थियों ने आधा दर्जन से अधिक प्रश्नों के गलत होने का दावा किया था और उन्हें इंतजार था कि आयोग अनंतिम उत्तरकुंजी जारी करे, ताकि वे अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकें। आयोग ने अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांग ली हैं।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार सामान्य अध्ययन प्रथम एवं द्वितीय विषय की चारों सीरीज (ए, बी, सी एवं डी)की प्रश्न पुस्तिकाओं की उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर 22 जून तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी वेबसाइट पर प्रदर्शित उत्तरकुंजी को देख लें। यदि उन्हें कोई विसंगति प्रतीत होती है तो अपना प्रत्यावेदन संगत साक्ष्य सहित निर्धारित प्रारूप पर आयोग को बंद लिफाफे में डाक के माध्यम से या आयोग के काउंटर पर 23 जून को शाम पांच बजे तक किसी भी कार्यदिवस में उपलब्ध करा सकते हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button