Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPPSC PCS 2022 Notification || पीसीएस 2022 में 250 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, Download करे ऑफिशियल नोटिफिकेशन


एक से अधिक आवेदन करने पर अंतिम आवेदन ही होगा मान्य

Download, UPPSC PCS 2022 Notification

प्रयागराज:-उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2022 का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल 250 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें एसडीएम के 39 पद हैं। हालांकि पदों की संख्या घट या बढ़ भी सकती है। अभ्यर्थी 12 अप्रैल तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे।आयोग सचिव जगदीश के मुताबिक यदि किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी द्वारा कोई वांछित/आवश्यक सूचना छिपाई जाती है अथवा उसका मिथ्या निरूपण किया जाता है तो उसका अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है, साथ ही उसके विरुद्ध अन्य उचित कार्यवाही शुरू की जा सकती है।

एक से अधिक आवेदन करने पर अंतिम आवेदन ही होगा मान्य

पीसीएस 2022 के ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच में यदि किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक आवेदन पत्र जमा किया है, तो ऐसी दशा में अभ्यर्थी की ओर से सबमिट अंतिम आवेदन पत्र ही स्वीकार किया जाएगा। शेष आवेदन पत्र निरस्त हो जाएंगे। इस संबंध में अभ्यर्थी की ओर से कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।ऐसे विवाहित पुरुष अभ्यर्थी, जिनकी एक से अधिक जीवित पत्नियां हो तथा महिला अभ्यर्थी जिन्होंने किसी ऐसे व्यक्ति से विवाह किया है, जिसकी पहले से ही एक पत्नी हो, पात्र नहीं होंगे। जब तक कि राज्यपाल उक्त शर्त से छूट प्रदान न कर दें। आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि अवश्य धारित करनी चाहिए।इसका उल्लेख अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन के निर्धारित कॉलम में करें। साथ ही कुछ पदों के लिए विशिष्ट अर्हताएं भी निर्धारित हैं। अभ्यर्थी आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। विज्ञापन आयोग की वेबसाइट –http//uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है।

किसके कितने पद

एसडीएम- 39 पद
डिप्टी एसपी- 93
बीडीओ- 36
नायब तहसीलदार- 34
बेसिक शिक्षा अधिकारी- 13
एआरटीओ- 04
डीपीआरओ- 05
सीडीपीओ- 14
(पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है)


Exit mobile version