प्रयागराज:- पीसीएस -2021 की मुख्य परीक्षा 23 से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) ने शनिवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया । परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से अपराह्न 12.30 बजे और अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक होगी । परीक्षा प्रदेश के तीन जनपदों प्रयागराज , लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी । पीसीएस के 678 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल एक दिसंबर को जारी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 7688 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था । आयोग के कैलेंडर में मुख्य परीक्षा इस साल 28 से 31 जनवरी तक प्रस्तावित थी , लेकिन कोविड की तीसरी लहर के करण आयोग को परीक्षा स्थगित करनी पड़ी । यह परीक्षा अब 23 से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी ।

सचिव ने जारी किया विस्तृत शेड्यूल

आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार 23 मार्च को पहली पाली में सामान्य हिंदी एवं दूसरी पाली में निबंध , 24 मार्च को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र एवं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र , 25 मार्च को पहली पाली में सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्नपत्र एवं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्नपत्र और 27 मार्च को पहली पाली में ऐच्छिक विषय प्रथम प्रश्नपत्र एवं दूसरी पाली में द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी । वैकल्पिक विषयों के समस्त प्रश्नपत्रों में दो खंड होंगे , जिसमें खंड – एक से प्रश्न संख्या एक और खंड – दो से प्रश्न संख्या – पांच को अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से हल करना होगा । हिंदी , उर्दू एवं संस्कृत भाषा / साहित्य के दोनों प्रश्नपत्रों में ‘ विशेष अनुदेश ‘ संबंधित विषय की भाषा के साथ अंग्रेजी भाषा में भी अंकित किए जाएंगे ।

आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ी कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा

उत्तर प्रदेश लेक सेवा आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित प्रोग्रामर श्रेणी -2 / कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी / प्रबंधक ( सिस्टम ) परीक्षा -2021 आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ दी । प्रोग्रामर के एक पद पर भर्ती के लिए 590 और कंप्यूटर ऑपरेटर के तीन पदों पर भर्ती लिए 2528 अभ्यर्थी पंजीकृत थे । आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा में 950 अभ्यर्थियों ( 37.57 फीसदी ) और प्रोग्रामर की परीक्षा में 203 ( 34.40 फीसदी ) अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई ।


Leave a Reply