Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPPSC || पीसीएस 2022 के लिए 6 लाख से ज्यादा मिले आवेदन, एक पद पर 2420 दावेदार


प्रयागराज:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2022 के लिए एक पद पर 2420 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक 6,05,023 अभ्यर्थियों ने सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए ऑनलाइन फॉर्म भरा है। एसडीएम के 39 समेत अब तक प्राप्त 250 पदों में से प्रत्येक पद के लिए औसतन 2420 अभ्यर्थी दावेदार हैं।इस बीच आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि अंतिम तिथि बढ़ने की कोई गुंजाइश नहीं है। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल के दिन 84,135 अभ्यर्थियों ने फीस जमा की। उसी दिन 76,927 अभ्यर्थियों ने अपने फॉर्म अंतिम रूप से ऑनलाइन जमा कर दिए। आवेदन के अंतिम दिन 16 अप्रैल को 7334 अभ्यर्थियों ने अपने फॉर्म अंतिम रूप से जमा किए। आयोग का तर्क है कि यदि सर्वर की समस्या रहती तो इतनी अधिक संख्या में ऑनलाइन आवेदन कैसे हुए होते।

वर्षवार पीसीएस में आवेदकों की संख्या :

2022 6,05,023
2021 6,91,173
2020 595696
2019 544664

पीसीएस-2022 की आवेदन तिथि बढ़ाने को प्रदर्शन

पीसीएस-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) से जुड़े छात्रों ने सोमवार को लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी की इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि प्रयागराज सिविल सेवा का सबसे बड़ा केन्द्र है, इसलिए आयोग प्रतियोगी छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ाए। काशी प्रांत के क्रीड़ा आयाम संयोजक कार्तिकेय पति त्रिपाठी व इकाई मंत्री आलोक त्रिपाठी ने तारीख न बढ़ने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में अनिरुद्ध पांडेय, जयराज, आलोक राय, आजाद मिश्र, उपकार सिंह आदि रहे। आइसा के प्रतिनिधिमंडल संग पहुंचे छात्र राहुल रत्नाकर ने कहा कि सर्वर डाउन होने के कारण वह आवेदन करने से वंचित रह गए। प्रदर्शन करने वालों में आइसा के राष्ट्रीय सचिव शैलेश पासवान, शिवशंकर सरोज, जितेंद्र धनराज, आलोक मिश्र, ज्ञानेंद्र तिवारी, वरुण कुमार, विपिन कुमार तिवारी आदि शामिल रहे।


Exit mobile version