यूपीपीएससी में 22 से शुरू होंगे साक्षात्कार

प्रयागराज’- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में साक्षात्कार का दौर 22 नवंबर से शुरू हो जाएगा। दीपावली छठ पूजा और देव दीपावली जैसे महापर्व पड़ने के कारण साक्षात्कार की प्रक्रिया रुकी थी। इन पर्वों के बीतने के बाद अलग-अलग पदों के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है अधिकतर साक्षात्कार सीधी भर्ती के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का लिया जाएगा। आयोग ने उसकी तारीख तय कर दी है। साक्षात्कार की शुरुआत चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक आचार्य पैथोलॉजी के अभ्यर्थियों से होगा।

आयोग ने सहायक आचार्य पैथोलॉजी पद के अभ्यर्थियों के लिए 22, 23, 25 और 26 नवंबर को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। वही भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के अंतर्गत भूवैज्ञानिक उत्तर प्रदेश सचिवालय विधायी सेवा विभाग में विधिक्षण अधिकारी और उत्तर प्रदेश आयुष यूनानी विभाग के अंतर्गत रीडर, तशरीह के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 नवंबर को लिया जाएगा। साक्षात्कार से जुड़ा समस्त विवरण आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। आवेदन पत्र अभ्यर्थियों को वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा उसे भरकर वांछित शैक्षिक दस्तावेज के साथ तय तारीख पर आयोग आने का निर्देश दिया गया है।


Leave a Reply