Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPPSC GIC Lecturer Recruitment : जीआइसी प्रवक्ता प्रारंभिक परीक्षा की आंसर-की जारी, 13 अक्टूबर तक कर सकेंगे आपत्ति


 

UPPSC GIC Lecturer Recruitment : जीआइसी प्रवक्ता प्रारंभिक परीक्षा की आंसर-की जारी, 13 अक्टूबर तक कर सकेंगे आपत्ति

UPPSC GIC Lecturer Recruitment उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज की प्रारंभिक परीक्षा 2020 की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। आयोग ने सामान्य अध्ययन हिंदी अंग्रेजी भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान विषय के चारों सीरीज की प्रश्नपुस्तिकाओं की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर अपलोड की है।

देखें समस्त आंसर-Key  डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे।

👉  Download Answer Key

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज की प्रारंभिक परीक्षा 2020 की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। आयोग ने सामान्य अध्ययन, हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान विषय के चारों सीरीज (ए, बी, सी व डी) की प्रश्नपुस्तिकाओं की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर अपलोड की है।

अभ्यर्थी 12 अक्टूबर तक उत्तरकुंजी का अवलोकन कर सकेंगे। विसंगति मिलने पर अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन साक्ष्य के साथ बंद लिफाफे में डाक के माध्यम से आयोग में भेज सकते हैं। इसके अलावा आयोग की खिड़की पर आकर भी 13 अक्टूबर की शाम पांच बजे तक प्रत्यावेदन दिया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज की प्रारंभिक परीक्षा 2020 के तहत 16 विषयों में 1473 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें 991 पुरुष व 482 महिलाओं के पद शामिल हैं। प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर को प्रदेश के 16 जिलों में 1055 केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा में अभ्यर्थियों की 32.03 प्रतिशत उपस्थिति रही। कुल 4,91,370 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, परंतु 1,57,409 ही शामिल हुए।


Exit mobile version