75 पदों के सापेक्ष 29 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी, शेष पदों पर पुर्नविज्ञापन की संस्तुति

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने बुधवार शाम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के अंतर्गत एलोपैथिक चिकित्साधिकारी श्रेणी-टू के डर्मेटोलॉजिस्ट पद का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। 29 अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम में सफल घोषित किया गया है, जबकि योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण आयोग ने 46 पदों पर पुर्नविज्ञापन के लिए संस्तुति की है।उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में एलोपैथिक चिकित्साधिकारी श्रेणी-2 के तहत डर्मेटोलॉजिस्ट के 75 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था। इसके लिए अभ्यर्थियों से आयोग ने ऑनलाइन आवेदन मांगा था। इसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 32, ओबीसी के लिए 20 पद, एससी के लिए 15 पद, एसटी के लिए 1 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 7 पद, 15 पद महिलाओं के लिए, 1पद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और 3 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित था।

इसके लिए आयोग की ओर से छह और सात अक्तूबर को साक्षात्कार लिया गया था। साक्षात्कार के बाद 29 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अनारक्षित श्रेणी के 32 पदों के सापेक्ष श्रेष्ठता क्रम में उपलब्ध 29 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आयोग ने अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण के अनारक्षित श्रेणी के तीन, ओबीसी के 20, एससी के 15, एसटी के 01, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षित 07 पदों को अग्रनीत करते हुए नियमानुसार पुर्नविज्ञापन के लिए संस्तुति की है। उपसचिव विनोद कुमार सिंह के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों के नाम के सम्मुख औपबंधिक अंकित है, उनका चयन औपबंधिक रूप से हुआ है तथा उनका चयन आयोग द्वारा वांछित अभिलेख प्रस्तुत करने तक औपबंधिक रहेगा। 


Leave a Reply