Uncategorized

UPPSC ACF/ROF Mains Exam || एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा तीन से 20 अप्रैल तक


प्रयागराज:- सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) 21 की प्री परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा तीन से 20 अप्रैल तक प्रयागराज में लोक सेवा आयोग परिसर में होगी। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार तीन अप्रैल को दो पालियों में सामान्य अध्ययन जबकि चार अप्रैल को सामान्य हिन्दी व निबंध की परीक्षा है । पांच से 20 अप्रैल तक विषयों की परीक्षा होगी । कुल 16 पदों के लिए 296 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button