यूपी को जानने वाले अभ्यर्थियों को मिलेंगे अधिक नंबर*


*33676 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी प्रवक्ता पद की लिखित परीक्षा*


*104 केन्द्रों पर पंजीकृत थे 49525 अभ्यर्थी, 15849 ने ही दी परीक्षा*

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता:राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पदों पर लिखित परीक्षा रविवार को जिले के 104 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। खास बात यह रही कि परीक्षा में कई प्रश्न उत्तर प्रदेश पर आधारित थे। लखनऊ में अंग्रेजी विषय की परीक्षा के लिए 49,525 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 68 फीसदी 33,676 अभ्यर्थी परीक्षा देने ही नहीं आए।15849 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।लिखित परीक्षा देने आए जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश को अच्छे से जानते हैं उन्हें अधिक अंक मिलने की उम्मीद है। सामान्य अध्ययन के अन्तर्गत पूछे गए 40 प्रश्नों में सबसे अधिक प्रश्न उत्तर प्रदेश पर आधारित रहे। सख्ती और सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों को 120 सवालों के जवाब देने थे। जिसमें 80 सवाल विषय से सम्बंधित एवं 40 सवाल सामान्य अध्य्यन के थे। परीक्षा देकर बाहर निकल अभ्यर्थियों ने बताया कि अंग्रेजी विषय से जुड़े जो सवाल पूछे गए वह सरल या सामान्य थे लेकिन सामान्य अध्ययन से जुड़े सवाल बहुत कठिन थे। कुछ सवाल तो ऐसे थे जो जिनको पढ़ा ही नहीं। गणित विषय से एक ही सवाल पूछा गया।

*ये उत्तर प्रदेश से जुड़े मुख्य सवाल*

उत्तर प्रदेश में मयूर संरक्षण केन्द्र कहा है

◆ कौन सी अनुसूचित जनजाति वाराणसी में नहीं पायी जाती

◆ कौन सा स्थान उत्तर प्रदेश में नहीं है

◆ गुप्तकालीन मंदिरों में कौन सा मंदिर उत्तर प्रदेश में अवस्थित है

◆ उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर मार्च 2020 को राज्य के जीडीपी ओर प्रति आय के मामले में शीर्ष स्थान पर है

◆ कौन सा उत्तर प्रदेश का प्रमुख उद्योग नहीं है

◆ उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य कौन सा है

◆ मध्य काल में उत्तर प्रदेश के किस जनपद को शिराज-ए-हिन्द कहा जाता था

◆ उत्तर प्रदेश में विधान परिषद वित्त विधेयक को कितने दिन विलम्बित कर सकती है


अभ्यर्थियों की बात*

-■ अंग्रेजी विषय की पढ़ाई की थी इसलिए कोई परेशानी नहीं हुई। सामान्य अध्ययन के सवालों ने परेशान किया। -आर्चना मिश्रा

■-निगेटिव मार्किंग के डर से बहुत सोच समझ के सवालों के जवाब दिए। पेपर अच्छा हुआ है।

-विकास शर्मा

■-उत्तर प्रदेश से जुड़े बहुत से सवाल पूछे गए। जिनके सभी जवाब पता थे। नम्बर अच्छे आएंगे

-आनन्द सिंह

■-गणित विषय से एक ही सवाल पूछा गया जबकि ज्यादा सवाल पूछे जाने चाहिए थे

-रितेश शर्मा


Leave a Reply