बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

Upper primary school will be upgraded || सूबे के 41 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेंगे हाई स्कूल


सूबे के 41 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेंगे हाई स्कूल

प्रयागराज:- प्रदेश के 41 उच्च प्राथमिक विद्यालय को राजकीय हाई स्कूल बनाया जाएगा। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (पीएबी) की बैठक में 2021-22 सत्र में प्रत्येक स्कूल को उच्चीकृत करने के लिए 75.65 लाख (कुल 31.01 करोड़ रुपए) का बजट मंजूर किया गया है। 23 जिलों के इन 41 स्कूलों के लिए प्रथम किश्त के रूप में 14.24 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए गए हैं। अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान विष्णु कांत पांडेय की ओर से सभी जिलों के डीएम को पत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्रति स्कूल स्वीकृत 75.65 लाख रुपए में से कक्षा 9 व 10 के लिए अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण फर्नीचर और प्रयोगशाला बनाई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रयागराज में समग्र शिक्षा अभियान का काम देख रहे विनय कुमार ने बताया कि दोनों कक्षाओं के लिए दो दो अतिरिक्त कक्ष बनाए जाएंगे।

प्रयागराज में एक, सोनभद्र के 6 विद्यालय होंगे उच्चीकृत

सूबे के 23 जिलों के 41 स्कूलों में प्रयागराज का एक उच्च प्राथमिक विद्यालय भी शामिल है। कम्पोजिट विद्यालय असवां जसरा को राजकीय हाई स्कूल बनाया जाएगा। सर्वाधिक छह विद्यालय सोनभद्र 5, और बाराबंकी, श्रावस्ती, ललितपुर, झांसी के तीन-तीन, बहराइच, लखनऊ व पीलीभीत के दो-दो और संत कबीर नगर, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, मथुरा, हाथरस, गोंडा, बुलंदशहर, बलरामपुर, बांदा, अयोध्या, अलीगढ़ के एक-एक विद्यालय उच्चीकृत होंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button