चयनित 9534 अभ्यर्थियों में से 9007 यूपी के ही,पुलिस विभाग को मिलीं 1805 महिला सब इंस्पेक्टर

पश्चिमी यूपी ने बाजी मारी, सबसे ज्यादा पश्चमी यूपी के जिलों के युवा हुए भर्ती

उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती (UPSI) का परिणाम, कटऑफ, चयनितों की सूची देखे व DOWNLOAD करे।

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर (दरोगा), प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों पर भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। सफल अभ्यर्थियों में 9007 यूपी के हैं, जबकि अन्य अभ्यर्थी 12 राज्यों व केंद्रीय शासित प्रदेशों के हैं। पुलिस भर्ती में पश्चिमी यूपी के युवाओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में मेरठ मंडल के सबसे ज्यादा 1506 अभ्यर्थी चुने गए हैं जबकि शहरों में आगरा के सबसे सबसे ज्यादा 398 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं 1805 महिला सब-इंस्पेक्टर एक साथ चयनित हुई हैं।अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने रविवार को बताया कि आनलाइन लिखित परीक्षा के बाद अभिलेखों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से 9534 अभ्यर्थियों का चयन उनकी श्रेष्ठता एवं शासन द्वारा जारी आरक्षण नियमों के अधीन किया गया है। अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के तहत चयनित अभ्यर्थियों का कटआफ अंक बोर्ड की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया गया है। नागरिक पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी के 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पदों के लिए कराई गई आनलाइन लिखित परीक्षा में 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा 12 नवंबर 2021 से दो दिसंबर 2021 के बीच 18 दिनों में 54 पालियों में कराई गई थी।

ज्यादातर अभ्यर्थी 25 वर्ष से कम उम्र के

बोर्ड के अनुसार परीक्षा में चयनित लगभग 60 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उम्र 25 वर्ष से कम है। इनमें 25 वर्ष के 1298 चयनित अभ्यर्थी, 24 वर्ष के 1445, 23 वर्ष के 1533, 22 वर्ष के 1270 व 21 वर्ष के 835 अभ्यर्थी हैं। इससे पुलिस वर्ग में सब इंस्पेक्टर कैडर में युवाओं की पर्याप्त भागीदारी हो गई है। चयनित अभ्यर्थियों में 375 भूतपूर्व सैनिक 33 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।

भर्ती में सभी जिलों का प्रतिनिधित्व

बोर्ड के अनुसार भर्ती परीक्षा में सभी जिलों के प्रतिभाशाली छात्रों का प्रतिनिधित्व रहा है। इसमें सबसे ज्यादा पश्चिमी यूपी के जिलों ने बाजी मारी है। सबसे आगे मेरठ मंडल के 1506, आगरा मंडल के 940, मुरादाबाद मंडल के 636, सहारनपुर मंडल के 606, लखनऊ मंडल के 694, कानपुर मंडल के 654, वाराणसी मंडल के 559, अलीगढ़ मंडल के 467, प्रयागराज मंडल के 424, आजमगढ़ मंडल के 435, बरेली मंडल के 203, बस्ती मंडल के 165, चित्रकूट मंडल के 185, देवीपाटन मंडल के 132, अयोध्या मंडल के 502, गोरखपुर मंडल के 415, झांसी मंडल के 340, मिर्जापुर मंडल के 144 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।

मध्य प्रदेश के 197 चयनित

बोर्ड के अनुसार परीक्षा में यूपी के 9007 चयनित अभ्यर्थियों के अलावा मध्य प्रदेश के 197, बिहार के 172, दिल्ली के 43, राजस्थान के 39, हरियाणा के 31, उत्तराखंड के 21, झारखंड के 15, पश्चिम बंगाल के चार, छत्तीसगढ़ के दो तथा महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश व दादरा नगर हवेल के एक-एक अभ्यर्थी भी चयनित हुए हैं।

विज्ञान स्नातकों से मारी बाजी

परीक्षा में विज्ञान स्नातकों (बीएससी) ने बाजी मारी है तो बीई, बीटेक, बीसीए, बीबीए और एलएलबी करने वाले भी चयनित हुए हैं। बोर्ड का मानना है कि इसका अच्छा प्रभाव पुलिस बल की कार्यप्रणाली पर देखने को मिलेगा।

बीएससी-5185

बीए-2254

बीटेक-बीई-1477

बीकॉम-380

बीसीए-125

बीबीए-43

एलएलबी-4

अन्य-66


Leave a Reply