Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPHESC || असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू


उच्चतर शिक्षा सेवा आयाग को मिला अधियाचन , 37 विषयों में होगी भर्ती ।

प्रयागराज:- प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ( यूपीएचईएससी ) को 37 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों का अधियाचन मिला है आयोग ने एजेंसी चयन के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है । जुलाई में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू किए जाने की तैयारी है उच्च शिक्षा निदेशालय ने आयोग को 917 पदों का अधियाचन भेजा अधियाचन मिलने के बाद आयोग ने एजेंसी चयन के लिए विज्ञापन जारी कर 31 मई तक आवेदन मांगे हैं ।

एजेंसी के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन पत्र लिए जाएंगे और परीक्षा कराई जाएगी एजेंसी चयन के बाद ऑनलाइन आवेदन की तैयारियों को लेकर एक माह का समय लगेगा । इस दौरान आयोग में विज्ञापन संख्या -50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2001 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है । कई विषयों के अंतिम चयन परिणाम जारी किए जा चुके हैं और चयनितों को नियुक्ति भी मिल चुकी है । यह भर्ती जुलाई में पूरी हो जाएगी । इस बीच आयोग ने 917 पदों का अधियाचन मिलने के बाद नई भर्ती की तैयारी भी शुरू कर दी है । पिछली बार विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन में कई तकनीकी अड़चनें आईं थीं , सो इस बार आयोग एजेंसी चयन के बाद इन तकनीकी समस्याओं को दूर कराएगा और इसके बाद नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।


Exit mobile version