Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPHESC || हर साल निकाली जाए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती


प्रयागराज:- प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के संबंध में मांग पत्र जारी किया। अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर और प्राचार्य की भर्ती नियमित करते हुए हर साल निकाली जाए। विज्ञापन जारी होने के एक साल के अंदर पूरी करें।

विज्ञापन संख्या 50 में आयोग की गलती से जो अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित हुए हैं। उनकी पुनः परीक्षा कराई जाए सेवानिवृत्त होने वाले प्रोफेसर प्राचार्य की सेवानिवृत्ति से 2 साल पहले रिक्त पदों का अधियाचन भेजकर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जाए। असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त चल रहे लगभग 2500 पदों का अधियाचन अभिलंब भेजकर भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाए। आयोग के अध्यक्ष सदस्य अधिकारियों और कर्मचारियों की संपत्ति की जांच कराई जाए। पेपर बनाने और मूल्यांकन की जिम्मेदारी किसी सरकारी एजेंसी को दें। आयोग में होने वाले साक्षात्कार की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए। समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने कहा कि जल्द ही सभी मांगों को लेकर देशव्यापी अभियान चलाएंगे।


Exit mobile version