UPHESC भर्ती 2021//असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के एक पद पर 87 दावेदार, तो बी.एड में 63 दावेदार, देखे 10 विषयों के औसतन दावेदार

प्रयागराज: देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवा के लिए होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस आईएएस और प्रदेश की सबसे बड़ी सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस में लगातार निराशा मिलने के कारण हिंदी भाषा और हिंदी पट्टी के प्रतियोगी छात्रों को अब शिक्षक भर्ती से उम्मीदें बंधी हैं।

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से प्रदेश के प्रशासनिक सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में 5 साल बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर की जा रही भर्ती के लिए आवेदन से यह साफ हो गया है कि इसमें हिंदी के प्रत्येक पद के लिए औसतन 87 दावेदार हैं असिस्टेंट प्रोफेसर के 162 पदों के लिए 14166 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर B. Ed के लिए 113 पदों पर 7068 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिसमे प्रत्येक पद के सापेक्ष औसतन 63 दावेदार है।

यह संख्या इतनी भी महत्व रखती है क्योंकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वही आवेदन कर सकता है जिसने या तो 2009 के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी के रेगुलेशन के अनुसार पीएचडी की हो या फिर नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) क्वालीफाई हो

इससे पहले सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक हिंदी के 1956 पदों के लिए 93994 प्रत्येक पद पर 48 और प्रवक्ता के 410 पदों पर 14270 प्रत्येक पद पर 132 अभ्यर्थियों ने किया था असिस्टेंट प्रोफेसर के कई विषयों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है प्राचीन इतिहास के 24 पदों के लिए 3630 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है यानी एक सीट पर 151 दावेदार हैं इसी प्रकार शिक्षा शास्त्र के 40 पदों के लिए 4903 आवेदन मिले हैं यानी इसमें 1 सीट के लिए औसतन 123 अभ्यर्थी शामिल होंगे आयोग 30 अक्टूबर से तीन चरणों में लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है 2003 पदों के लिए 96330 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

10 विषय जिनमें सर्वाधिक दावेदार

विषय-पद–आवेदन–औसत दावेदार

B.Ed– 113–  7068– 63

प्राचीन इतिहास– 24– 3630– 151

गृह विज्ञान– 12– 1519– 127

शिक्षा शास्त्र– 40– 4903– 123

हिंदी– 162– 14166– 87

इतिहास– 41– 2447– 60

राजनीति शास्त्र — 109–5269– 48


संस्कृत — 74– 4048– 55

विधि– 41– 2563– 63

वाणिज्य– 79– 5687– 72


Leave a Reply