Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPHESC Interview Date ||असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के 19 विषयों के साक्षात्कार की तिथि घोषित, आयोग के पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं साक्षात्कार पत्र


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने बुधवार को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के 19 और विषयों के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है । आयोग के पोर्टल और वेबसाइट पर तिथि और विषय के मुताबिक अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक अपलोड कर दिया है । इससे पहले आयोग हिंदी विषय की तिथि घोषित कर चुका है । हिंदी के साक्षात्कार 9 मार्च से शुरू होंगे । यूपी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के विभिन्न विषयों के लिए तीन चरणों में 28 अक्तूबर , 11 और 28 नवंबर को लिखित परीक्षा संपन्न कराई।

परीक्षा के बाद आयोग ने उत्तरकुंजी जारी कर आपत्तियां लीं । इसके बाद संशोधित उत्तरकुंजी जारी करने के बाद साक्षात्कारक की तैयारी शुरू है । हिंदी विषय के साक्षात्कार 09 मार्च से शुरू होंगे । बुधवार को आयोग ने 19 और विषयों के साक्षात्कार घोषित कर दी है । आयोग के वेबसाइट और पोर्टल पर किस विषय के अभ्यर्थी का साक्षात्कार होना है , अपलोड कर दिया है । जिन विषयों के साक्षात्कार की तिथि घोषित की है , उनमें रसायन विज्ञान , कृषि सांख्यिकी , महिला अध्ययन , वनस्पति विज्ञान , कृषि अभियंत्रण , संस्कृत , कृषि रसायन , सांख्यिकी , पादप रोग , बीएड , शारीरिक शिक्षा , कृषि अर्थशास्त्र , कृषि प्रसार , वाणिज्य , कृषि वनस्पति , पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान , प्राणि विज्ञान , उद्यानिकी , संगीत गायन शामिल हैं ।

आयोग के पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं साक्षात्कार पत्र

साक्षात्कार आयोग कार्यालय पर होगा । इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्टेड अभ्यर्थी आयोग के पोर्टल पर जाकर साक्षात्कार की पुनरीक्षित रूपरेखा प्राप्त कर सकते हैं । ऐसे अभ्यर्थी जिनके साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन हुआ है , वह आयोग के पोर्टल पर जाकर अपना साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं । साक्षात्कार पत्र डाउनलोड होने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अभ्यर्थी आयोग के हेल्पलाइन नंबर- 9289144891 पर संपर्क कर सकते हैं।

विषयवार साक्षात्कार की तिथि

रसायन विज्ञान – 25 मार्च से 6 अप्रैल तक

कृषि सांख्यिकी– 6 अप्रैल

महिला अध्ययन 6 अप्रैल

वनस्पति विज्ञान– 11 अप्रैल से 21 अप्रैल तक

कृषि अभियंत्रण — 21 अप्रैल

संस्कृत — 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक

सांख्यिकी 29 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पादप रोग- 30 अप्रैल

बीएड– 25 मार्च से दो अप्रैल तक

शारीरिक शिक्षा – 04 अप्रैल से 05 अप्रैल तक

कृषि अर्थशास्त्र — 05 अप्रैल

कृषि प्रसार — 06 अप्रैल

वाणिज्य — 11 अप्रैल से 20 अप्रैल तक

कृषि वनस्पति — 20 अप्रैल

पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान — 21 अप्रैल

प्राणि विज्ञान — 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक

उद्यानिकी — 29 अप्रैल संगीत गायन – – 30 अप्रैल


Exit mobile version