Uncategorized

UPHESC // अकबर इलाहाबादी का नाम बदलने पर आयोग ने एजेंसी से तलब की रिपोर्ट


UPHESC // Commission report summoning agency on renaming of Akbar Allahabadi

प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) की वेबसाइट पर अकबर इलाहाबादी समेत तीन शायरों का नाम बदले जाने के मामले में आयोग ने वेबसाइट का संचालन कर रही एजेंसी यूपीडेस्को से रिपोर्ट तलब कर ली है। सोमवार को हुई आयोग की बैठक में तय हुआ कि रिपोर्ट को अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा और इसी आधार पर कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा। इसी के साथ आयोग के दो नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत किया गया और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के मद्देनजर कुछ निर्णय लिए गए। आयोग भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी इसी माह जारी करने की तैयारी में है।

आयोग की वेबसाइट पर ‘एबाउट इलाहाबाद’ के कॉलम में अकबर इलाहाबादी का नाम बदलकर अकबर प्रयागराजी कर दिया गया था। साथ ही तेग इलाहाबादी और राशिद इलाहाबादी के नाम के आगे लगे टाइटल से भी छेड़छाड़ हुई थी और इलाहाबादी की जगह प्रयागराज लिख दिया गया था।मशहूर शायरों के नाम से हुई छेड़छाड़ के बाद विवाद में फंसे आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया था कि इस प्रकार की कोई सूचना आयोग की ओर से अंकित नहीं की गई है। यह कुछ शरारती तत्वों की कारस्तानी है, जिसकी आयोग निंदा करता है। आयोग की ओर से यह भी कहा गया था कि शरारती तत्वों के इस कृत्य की साइबर सेल से जांच कराने के बाद कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

फिलहाल आयोग ने वेबसाइट का मेंटेनेंस देखने वाली एजेंसी यूपीडेस्को से 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी है। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार रिपोर्ट मिलने के बाद उसे आयोग की अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा और रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई होगी।बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी जनवरी में ही जारी कर दी जाए, ताकि इसके बाद समय से मूल्यांकन शुरू कराया जा सके और लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए इंटरव्यू की तिथि शीघ्र घोषित कर दी जाए। बैठक के दौरान आयोग के नवनियुक्त सदस्य डॉ. विनोद कुमार सिंह और डॉ. राजनारायण का स्वागत किया गया।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button