UPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती: तीसरे चरण की परीक्षा में 33 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

प्रयागराज:- प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 33000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं। तीसरे व अंतिम चरण की लिखित परीक्षा में व्यवस्थागत तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अफसरों की संयुक्त बैठक हुई।

अशासकीय महाविद्यालयों में 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पद पर भर्ती होनी है। इसके लिए पहले दो चरणों में 34 विषयों की परीक्षा हो चुकी है। तीसरी चरण में 13 विषयों की परीक्षा होनी है। इसके लिए कुल 33150 अभ्यर्थी पंजीकृत है सुबह 9:00 से 11:00 बजे की पहली पाली की परीक्षा के लिए 16787 और अपराहन 2:00 बजे से 4:00 बजे तक की दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 16363 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली की परीक्षा के लिए प्रयागराज में 33 केंद्र और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 32 केंद्र बनाए गए हैं परीक्षा केंद्रों के लिए कुल 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को संपन्न हुई बैठक में परीक्षा को नकल विहीन एवं शासन के निर्देशों पर जोर दिया गया बैठक में एडीएम सिटी मदन कुमार, आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी समेत केंद्र व्यवस्थापक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।


Leave a Reply