UPHESC Assistant Professor Interview Schedule || असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के कई विषयों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

Prayagraj:- उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने 47 विषयों के लिए चल रही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में कई विषयों के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। नए इंटरव्यू शेड्यूल के अनुसार 4 अप्रैल 2022 से 19 जुलाई 2022 तक 27 विषयों के लिए साक्षात्कार किए जाएंगे। इससे पहले आयोग ने 20 विषयों का शेड्यूल जारी किया था जिसके अनुसार 9 मार्च 2022 से साक्षात्कार आयोजित किए गए हैं।आयोग ने कहा है कि साक्षात्कार का कार्यक्रम आयोग के पोर्टल uphesc2021.co.in व वेबसाइट uphesc.org पर अपलोड है। जल्द ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित होने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

इन 27 विषयों के लिए जारी हुआ शेड्यूल

आयोग ने जिन विषयों के लिए साक्षात्कार शेड्यूल जारी किया है उनमें भूगोल, समाजशास्त्र, इतिहास, सैन्य विज्ञान, मानवशास्त्र, मनोविज्ञान, विधि, शस्य विज्ञान, दर्शनशास्त्र, कीट विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, एशियन कल्चर, अंग्रेजी, गणित, अर्थशास्त्र, आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन, गृहविज्ञान, संगीत सितार, भूमि संरक्षण, राजनीतिशास्त्र, संगीत तबला, उर्दू, प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र, जैव रसायन, चित्रकला और भौतिक विज्ञान हैं।

यूपीएचईएससी की ओर से 27 फरवरी, रविवार को जारी नोटिस के अनुसार, आयोग के विज्ञापन संख्या-50 में विज्ञापित 47 विषयों के 2002 पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का परिणाम 16 फरवरी को हुई आयोग की बैठक में अनुमोदित होने के बाद पोर्टल व वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। इस अनुमोदित परिणाम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम-1994 के अनुपालन में विसंगतियों पाई गई थीं। आयोग द्वारा पूर्व घोषित परिणाम का परीक्षण करने के बाद विज्ञापित 47 विषयों के सापेक्ष 20 विषयों (संस्कृत, संगीत गायन, संगीत सितार, प्राचीन इतिहास, भूगोल, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, सैन्य विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान , भू-गर्भ विज्ञान, कृषि रसायन, कृषि अर्थशास्त्र, उद्यानिकी, पादप रोग, कृषि अभियंत्रण, कृषि सांख्यिकी एवं महिला अध्ययन ) में संशोधन किया गया है। रिजल्ट का परीक्षण किए जाने के बाद आयोग की 24 फरवरी को हुई बैठक में 20 विषयों संशोधित परिणाम को अनुमोदित किया गया। संशोधित चयन परिणाम श्रेणीवार कटऑफ मार्क्स व रिक्त पदों की सूची व अभ्यर्थियों के रोल नंबरर आयोग के पोर्टल upsc2021.co.in व वेबसाइट uphesc.org पर उपलब्ध है। यहां डायरेक्ट लिंक पर भी रिवाइज्ड रिजल्ट चेक किया जा सकता है।


Exit mobile version