UPHESC // 38 केंद्रों पर 32 हजार अभ्यर्थी देंगे असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा

प्रयागराज:- उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से 13 नवंबर को आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा शहर के 38 केंद्रों पर होगी । अलग-अलग विषयों की परीक्षा दो पालियों से संपन्न होगी। परीक्षा में 36 केंद्रों पर 15,794 और दूसरी पारी में 38 केंद्रों पर 17,131 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा सकुशल संपन्न कराने को लेकर बुधवार को संगम सभागार में आयोग के सचिव और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 से 11:00 के बीच जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से 4:00 के बीच संपन्न होगी। आयोग परीक्षा केंद्रों को 12 सेक्टर में विभाजित किया है। प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है जबकि हर परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। मजिस्ट्रेट की देखरेख में प्रश्न पत्र के पैकेट खोले जाएंगे।


Leave a Reply