प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग यूपीएससी के विज्ञापन 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी तो जारी कर दी है। लेकिन इसके बाद भी विवाद नहीं थमा। आयोग ने प्रश्नपत्र 4 सीटों में तैयार किए थे वाणिज्य विषय के दो सेटों में 7 प्रश्नों और अन्य 2 सेटों में 8 प्रश्नों को डिलीट किया गया है।

अभ्यर्थी असमंजस में है कि इन परिस्थितियों में नंबर किस आधार पर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों ने आयोग को पत्र भेजकर संशोधित उत्तर कुंजी गलत होने की जानकारी दी है। आयोग ने 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा के बाद अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर परीक्षार्थियों से आपत्तियां मांगी गई थी। आयोग ने अब संशोधित एवं अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। लेकिन संशोधित उत्तर कुंजी भी विवादों में फंस गई है। आयोग ने प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र 4 सीटों (A,B,C,D) में तैयार किए थे। वाणिज्य विषय के SET-A में प्रश्न संख्या 51 का सही उत्तर विकल्प एक माना गया है। SET-C में वही प्रश्न 41 में नंबर पर पूछा गया जिसे गलत मानते हुए निरस्त कर दिया गया है। इस प्रकार सेट A एवं B के प्रश्नों की संख्या 7 है और सेट C एवं D निरस्त प्रश्नों की संख्या 8 हो गई है। ऐसे में आयोग ने संशोधित उत्तर कुंजी को ही गलत जारी कर दिया है। ठीक वही प्रश्न जो दो सेट A एवं B भी में मौजूद हैं उनका उत्तर जारी किया है। उसी प्रश्न को सेट C एवं D से हटा दिया गया है। अभ्यर्थी असमंजस में है कि आयोग आप किस आधार पर अंको का निर्धारण करेगा। वाणिज्य विषय के अभ्यर्थियों ने इस विसंगति को दूर करने के लिए आयोग को पत्र भेजकर इसे दुरुस्त करने की मांग की है।


Leave a Reply