UPSC/UPPSC/UPSSSC

पीईटी: संभलकर भरें ओएमआर, वरना नहीं होगा मूल्यांकन


पीईटी: संभलकर भरें ओएमआर, वरना नहीं होगा मूल्यांकन

हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार और रविवार जिले के 64 केंद्रों पर होगी। परीक्षा दोनों दिन दो-दो पालियों में सुबह दस से 12 और शाम तीन से पांच बजे के बीच होगी। परीक्षा में प्रत्येक पाली में 30240 परीक्षार्थी शामिल होंगे, यानि प्रत्येक दिन 60480 और कुल 1,20,960 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। आयोग ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि ओएमआर पत्रक सावधानीपूर्वक भरें अन्यथा उसका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

अभ्यर्थी अनुक्रमांक व पंजीयन संख्या, परीक्षा केंद्र कोड (पांच अंकों का), प्रश्नपुस्तिका क्रमांक, परीक्षा तिथि व पाली आदि सभी प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक काली या नीली बाल प्वाइंट पेन से भरें। गलत प्रविष्टि भरने पर ओएमआर का मूल्यांकन न होने या अभ्यर्थन निरस्त होने की स्थिति में अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। परीक्षा के बाद आयोग इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं करेगा। पूर्व में टीईटी समेत अन्य भर्ती एवं अर्हता परीक्षाओं में गलत ओएमआर भरने के कारण हजारों अभ्यर्थियों की कॉपी का मूल्यांकन नहीं हो सका था। अभ्यर्थियों को सलाह है कि परीक्षा केंद्र पर दो घंटा पहले पहुंच जाएं, क्योंकि गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा। एडीएम सिटी मदन कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 91 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर एक एसआई दो पुरुष और दो महिला सिपाही की तैनाती रहेगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button