Teachers Recruitment (शिक्षक भर्ती)

शिक्षकों के 4163 पदों पर आवेदन के लिए 16 तक मौका


शिक्षकों के 4163 पदों पर आवेदन के लिए 16 तक मौका

प्रयागराज। प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 कुल 4163 पदों पर आवेदन के लिए 16 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन का मौका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती की संशोधित समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: 10 व 13 जुलाई है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी है गई कि वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों का अध्ययन करने के बाद आवेदन करें।

16 जुलाई के बाद किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं होगा। नई भर्ती के लिए चयन बोर्ड ने तीन से 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन रिक्त पदों की सूचना मांगी थी। जिला विद्यालय निरीक्षकों से टीजीटी के 4500 और पीजीटी के 850 रिक्त पदों की सूचना मिली थी। उसके बाद दो बार रिक्त पदों सत्यापन कराया गया ताकि चयनित अभ्यर्थियों को समायोजन के लिए भटकना न पड़े।

बेसिक शिक्षा विभाग, शिक्षक, छात्रों, प्रतियोगी छात्रों से सम्बंधित खबरों के लिए join करे हमारा Whattsapp ग्रुप – Click   https://chat.whatsapp.com/F6cQtYNhmPI1KX7975y5Qh


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button