UP Board & CBSE Board News

यूपी बोर्ड: 12 जिलों के लिए रिजर्व होगा प्रश्न पत्रों का अतिरिक्त सेट


यूपी बोर्ड: 12 जिलों के लिए रिजर्व होगा प्रश्न पत्रों का अतिरिक्त सेटदोबारा परीक्षा कराने की स्थिति में किया जा सकेगा इसका प्रयोग

दोबारा परीक्षा कराने की स्थिति में किया जा सकेगा इसका प्रयोग

लखनऊ। प्रदेश में 24 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए सभी कील-कांटे दुरुस्त किए जा रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश के 12 जिलों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। इन चिह्नित जिलों में पेपर के दो सेट के अतिरिक्त भी एक सेट रखा जाएगा। जो पुनः परीक्षा की स्थिति में प्रयोग किया जा सकेगा। इसे लेकर मुख्य सचिव की ओर से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त को भेजे पत्र में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के पुनः परीक्षा की स्थिति में देरी न हो, इसके तहत पेपर का एक अतिरिक्त सेट तैयार रहेगा। चिह्नित किए गए 12 जिलों में यह अतिरिक्त सेट पेपर डीआईओएस की देखरेख में होगा, जिसका वह आवश्यकतानुसार प्रयोग कर सकेंगे।

उन्होंने कहा है कि पुनः परीक्षा की आकस्मिक स्थिति में जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर तुरंत दूसरे सेट के पेपर का वितरण व्यावहारिक रूप से संभव नहीं होगा। इसे देखते हुए संबंधित जिलों में पेपर के अतिरिक्त सेट रखने की व्यवस्था प्रभावी की गई है। यह सेट सीधे डीआईओएस को उपलब्ध कराए जाएंगे। डीआईओएस इसे पुलिस सुरक्षा में डबक लॉक स्ट्रांग रूम में रखवाएंगे।

परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकतानुसार इस अतिरिक्त सेट का वितरण डीआईओएस व डीएम द्वारा नामित अधिकारी कराएंगे। अतिरिक्त पेपर सेट रखने के लिए अतिरिक्त डबल लॉक आलमारी (पूर्व निर्धारित तीन आलमारी के अतिरिक्त) व्यवस्था की जाएगी। इसे परीक्षा केंद्र पर स्थापित स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम व उसके अंदर रखी गई चारों डबल लॉक आलमारी सहित सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। मुख्य सचिव ने इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button