UPTET/CTET

यूपी टीईटी 2021: संशोधित उत्तरमाला जारी, आज जारी होगा परिणाम, प्राथमिक स्तर में 05 और उच्च प्राथमिक में 03 प्रश्नों पर सभी अभ्यर्थियों को दिए गए हैं अंक


आचार संहिता के चलते 25 फरवरी को नहीं जारी हो सका था परिणाम

प्रयागराज:- सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपीटीईटी) की संशोधित उत्तरमाला जारी कर दी गई है। प्राथमिक स्तर में पांच और उच्च प्राथमिक में तीन प्रश्नों पर सभी अभ्यर्थियों को अंक दिए गए हैं। सचिव के मुताबिक प्राथमिक तीन प्रश्न के उत्तर बदले गए हैं। जबकि उच्च प्राथमिक में एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं बदला है।शुक्रवार दोपहर बाद परिणाम जारी किया जाएगा। उत्तरमाला वेबसाइट पर 22 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी। यूपीटीईटी 2021 परीक्षा 28 नवंबर को थी। लेकिन परीक्षा के दिन ही पेपर आउट होने के चलते परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद यह परीक्षा 23 जनवरी को संपन्न कराई गई। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 12 लाख 91 हजार 627 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

आचार संहिता के चलते 25 को नहीं जारी हो सका था परिणाम

इसमें से 10 लाख 73 हजार 302 अभ्यर्थी ( लगभग 83.09 फीसदी) शामिल हुए। उच्च प्राथमिक में कुल 8 लाख 73 हजार 552 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 7 लाख 48 हजार 810 अभ्यर्थी ( लगभग 85.72 फीसदी) परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के बाद 27 जनवरी को उत्तरमाला जारी की गई। इसके बाद 1 फरवरी तक ऑनलाइन आपत्तियां ली गई।25 फरवरी को परिणाम जारी होना था लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन से परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी थी लेकिन शासन की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद शासन ने सचिव पीएनपी को परिणाम जारी करने की अनुमति दी। इसके बाद संशोधित उत्तरमाला जारी की गई। शुक्रवार को परिणाम जारी होगा।

इन विषयों के प्रश्नों पर मिलेंगे अंक

प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल पांच प्रश्न ऐसे हैं, जिसे कॉमन घोषित कर दिया गया है। इसके सभी अभ्यर्थियों को अंक मिलेंगे। प्राथमिक स्तर में मनोविज्ञान विषय में एक, अंग्रेजी में तीन और संस्कृत में एक प्रश्न ऐसा है, जिसके एक से अधिक उत्तर सही रहे। ऐसे में इन प्रश्नों को कॉमन घोषित कर दिया गया। इन प्रश्नों के सभी अभ्यर्थियों को अंक मिलेंगे। जबकि उच्च प्राथमिक में उर्दू में एक, विज्ञान वर्ग में एक और सामाजिक विषय में एक प्रश्न कुल तीन प्रश्नों के सभी को अंक मिलेंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button