Supreme Court (सुप्रीम कोर्ट)
EWS Quota in NEET PG || सुप्रीम कोर्ट:-नीट पीजी में EWS कोटे पर फैसला सुरक्षित
नई दिल्ली:- नीट पीजी में काउंसलिंग के मामले में गुरुवार को दिनभर चली लंबी सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब कोर्ट यह निर्धारित करेगा कि ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) ₹8 लाख सालाना आय के मानदंड के आधार पर ऑल इंडिया कोटे की काउंसलिंग शुरू होगी या नहीं। फैसला एक या 2 दिन में आ जाएगा।
