पत्नी के कहने पर नौकरी छोड़ शुरू की तैयारी, शिखर पर पहुंचे अतुल

पीसीएस 2021: पहले बीडीओ एवं एसीएफ में चयन और अब बने डिप्टी कलेक्टर

प्रयागराज। आईआईटी खड़गपुर से बीटेक अतुल कुमार सिंह ने पत्नी के कहने पर प्राइवेट नौकरी छोड़कर पीसीएस परीक्षा की तैयारी शुरू की और तीसरे प्रयास में ही शिखर पर पहुंच गए। पीसीएस- 2021 के टॉपर रहे अतुल का पीसीएस- 2019 में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और सहायक वन सरंक्षक (एसीएफ) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2019 में एसीएफ के पद पर चयन हुआ था। वर्तमान में वह कोयंबटूर में एसीएफ के पद पर ट्रेनिंग कर रहे हैं।

अतुल सात साल पहले तक गुरुग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी के साथ संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे। अतुल वर्ष 2017 में भारतीय वन सेवा के इंटरव्यू में शामिल हुए थे, लेकिन दो नंबर कम होने के कारण चयन से वंचित रह गए थे। उनके दो बेटे हैं, जिनकी उम्र पांच और साढ़े से रिटायर हो चुके हैं। तीन साल है। पत्नी पिंकी सिंह को भरोसा था कि अतुल को एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी।

पत्नी से कहने पर वर्ष 2017 उन्होंने प्राइवेट नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से तैयारी में जुट गए। पत्नी के साथ पिता ओम प्रकाश सिंह भी अतुल के साथ खड़े रहे, जो विकास भवन प्रयागराज से सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी के पद हासिल किया। मूलतः प्रतापगढ़ के रहने वाले अतुल की शुरुआती शिक्षा प्रयागराज में हुई। यहां चांदपुर सलोरी में उनका आवास है, जहां परिवार के साथ रहते हैं। अतुल ने वर्ष 2002 में जीआईसी, प्रयागराज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 2005 में उनका चयन आईआईटी खड़गपुर में हो गया और वर्ष 2009 में उन्होंने वहां से बीटेक किया।

अतुल की मां सावित्री देवी अब इस दुनिया में नहीं हैं। 35 वर्ष के हो चुके अतुल ने सोच रखा था कि इसके बाद परीक्षा नहीं देंगे। इस बार पूरा जोर लगा दिया और डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त किया।

घड़ी देखकर न पढ़ें, सिलेबस पूरा करें

प्रयागराज पीसीएस- 2021 के टॉपर अतुल कुमार सिंह का मानना है कि घड़ी देखकर पढ़ने और सिलेबस से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। प्रत्येक अभ्यर्थी की क्षमता अलग-अलग होती है और यह उसकी क्षमता पर ही निर्भर करता है कि सिलेबस कितने दिनों में पूरा कर लेता है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply