UP JEECUP 2021 : उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस (पॉलिटेक्निक) एग्जामिनेशन 2021 की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक और डाउनलोड

UP JEECUP 2021: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPJEE 2021) की आंसर-की जारी कर दी है.वे उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.।

UPJEE 2021 एग्जाम को ऑनलाइन मोड (CBT) में 31 अगस्त और 4 सितंबर 2021 को आयोजित किया गया था. बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, यूपी से एफिलिएटेड पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है. इससे पहले काउंसिल ने UPJEE ग्रुप ए-इंजीनियरिंग परीक्षा की मॉडल आंसर-की जारी की थी. आंसर-की डाउनलोड करने और ऑब्जेक्शन उठाने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत होगी.


JEECUP आंसर-की 2021 कैसे करें चेक और डाउनलोड:-

◆ सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

◆ मेन पेज पर “क्वेश्चन और आंसर चैलेंज ऑनलाइन परीक्षा UPJEE-2021” पर क्लिक करें

◆ रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें

◆ आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.

◆ आंसर-की डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लेकर रख लें.


ऑब्जेक्शन के लिए 100 रुपये प्रति चैलेंज भुगतान करना होगा:-

            उम्मीदवार 100 रुपये प्रति चैलेंज का भुगतान करके आंसर की पर यदि कोई ऑब्जेक्शन हो तो उठा सकते हैं. सभी उम्मीदवारों के लिए UPJEE पॉलिटेक्निक 2021 का परिणाम / स्कोर परीक्षा के 10 दिनों के भीतर घोषित किया जाएगा.

यूपी JEECUP उत्तर कुंजी 2021 अभी के लिए केवल प्रोविजनल है. उम्मीदवारों से आपत्ति प्राप्त होने के बाद उनका मूल्यांकन किया जाएगा.वैलिड पाए जाने के बाद नई और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। यूपी JEECUP परिणाम 2021 की कैलकुलेशन फाइनल आंसर की के आधार पर की जाएगी


Leave a Reply