स्थानान्तरण (Transfer)

जिन स्कूलों में है कमी, उन्हीं में होगी नए शिक्षकों की तैनाती


जिन स्कूलों में है कमी, उन्हीं में होगी नए शिक्षकों की तैनाती

शिक्षण कार्य में सुधार की उम्मीद

जनपद से 183 शिक्षकों का तबादला 391 शिक्षक अन्य जनपदों आएंगे

बरेली : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या से विभाग को राहत मिलने वाली है। विभाग के अनुसार दूसरे जिलों से आने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग कर ग्रामीण और नगर क्षेत्र के स्कूलों में तैनात किए जाएंगे। इस प्रक्रिया के तहत इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रहा है। वहां इन शिक्षकों को प्राथमिकता से तैनात किया जाएगा।

स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत जनपद में 391 शिक्षक दूसरे कुमार, बीएसए जनपदों से आ रहे हैं, जबकि यहां से 183 शिक्षक दूसरे जनपदों में जा रहे हैं। जनपद में 208 नए शिक्षकों के बढ़ने से शिक्षण कार्य में सुधार होगा। अभी तक जनपद से स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त और आने वाले शिक्षकों को ज्वाइन कराने की प्रकिया चल रही है। इस बार अंतर जनपदीय विभागीय सूत्रों के मुताबिक आगामी की तैनाती हैं।

2 जुलाई को स्कूल खुलने तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिले में 2482 परिषदीय विद्यालयों में करीब 10 हजार प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों के पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष जनपद में महज 7800 प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।

स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत निश्चित रूप से शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। नियमानुसार शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद शिक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी। शासन से निर्देश मिलते ही इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। – विनय कुमार बीएसए


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button