यूपी // फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन पाने वाले युवाओं की तैयार हो रही सूची, जानिये…… कहां करना होगा रजिस्ट्रेशन, कैसे बनेगी सूची और कैसे होगा चयन?

यूपी में बटने वाले फ्री टेबलेट और स्मार्ट फोन का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। योगी सरकार युवाओं को स्मार्टफोन और और टेबलेट इसी माह बांटने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसके लिए जल्द ही सूची तैयार करा ली जाए।

मुख्यमंत्री ने टीम-9 के साथ बैठक में अधिकारियों से कहा है कि जिन युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरित किए जाने हैं उनकी सूची तैयार कर ली जाए। जिससे नवंबर माह 2021 के अंत तक स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने प्रदेश के 68 लाख छात्र-छात्राओं (यूजी और पीजी) को टेबलेट या स्मार्टफोन देने जा रही है।

ऐसे बनेगी सूची:

सूत्रों की माने तो टेबलेट जाए स्मार्टफोन का वितरण पात्र छात्र-छात्राओं का डाटा पोर्टल पर फीड करने के बाद किया जाएगा। यह बड़ी खरीद जेम पोर्टल के जरिए ही की जाएगी चुनाव को देखते हुए सरकार की कोशिश है कि आचार संहिता लागू होने से पहले ही प्रक्रिया पूरी हो जाए और स्मार्टफोन और टेबलेट छात्र-छात्राओं के हाथ में पहुंच जाए। सरकार ने पात्र विद्यार्थियों का डाटा फीड करने की जिम्मेदारी तय कर दी है बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राएं जहां अध्ययनरत है उसी यूनिवर्सिटी महाविद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थानों को पूरी सावधानी बरतते हुए डाटा फीड करना होगा। डाटा फीडिंग के बाद योजना के तहत आने वाले विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टेबलेट मिलने की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी।

इन युवाओं को मिलेगा फ्री टेबलेट:

योगी सरकार की फ्री टैबलेट व स्मार्टफोन बांटने की योजना का लाभ छात्रों के अलावा अन्य लोगों को भी मिलेगा प्लंबर, कारपेंटर, नर्स, इलेक्ट्रीशियन, एसी मैकेनिक आदि को भी टेबलेट स्मार्टफोन दिए जाएंगे। जिससे वे नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करते हुए अपनी जीविका भी चला सके। योजना के तहत प्रस्तावित लाभार्थी वर्ग में अन्य वर्ग के युवाओं को भी समय-समय पर मुख्यमंत्री के अनुमोदन से सम्मिलित किया जा सकेगा। किस लाभार्थी वर्ग को टेबलेट वितरित किया जाना है तथा स्मार्टफोन दिए जाने है इसका निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा। टेबलेट स्मार्टफोन के वितरण के लिए लाभार्थी वर्ग की प्राथमिकता का निर्धारण और चरणबद्ध क्रय के संबंध में भी निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा। भविष्य में आने वाले व्यावहारिक कठिनाइयों के निराकरण के लिए योजना के तहत किसी भी संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।

ऐसे होगा चयन:

इस योजना का लाभ देने के लिए योगी सरकार प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता पर एक कमेटी बनाएगी। इसमें 6 सदस्य होंगे जो चयनित शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि यह स्मार्टफोन या टेबलेट जेम पोर्टल के जरिए ही खरीदे जाएंगे। जेम पोर्टल ही नोडल एजेंसी होगी यह टेबलेट यह स्मार्टफोन किन युवाओं को दिए जाएंगे इस की पात्रता भी तय की जाएगी।


Leave a Reply