Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UP B.Ed 2022: रिजल्ट जारी होने से पहले देखें अपेक्षित कट ऑफ, आज जारी होगा प्रवेश परीक्षा का परिणाम


UP B.Ed 2022: रिजल्ट जारी होने से पहले देखें अपेक्षित कट ऑफ , आज जारी होगा प्रवेश परीक्षा का परिणाम

UP B.Ed JEE Result 2022 : उत्तर प्रदेश B.Ed ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा 2022 का परिणाम 5 अगस्त को घोषित किया जाएगा । जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं । वहीं रिजल्ट जारी होने से पहले उम्मीदवार अपेक्षित कट ऑफ पर एक नजर डाल लें ।

परीक्षा में शामिल हुए थे इतने उम्मीदवार:

महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा 6 जुलाई को प्रदेश के 75 जिलों के 1541 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश B.Ed ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया गया था । इस साल UP B.Ed के लिए करीब 6,67,463 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था । वहीं परीक्षा 92.26 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे और कुल 51,676 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे । परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी । प्रत्येक भाग 200 अंकों का होता है जो कुल 400 अंकों का पेपर बनाता है । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है और वहीं हर गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे ।

कैटगरी कुल अंक अपेक्षित बीएड कट ऑफ

जनरल 400341-351

ओबीसी 400331-340

एससी 400 201-215

एसटी 400 200-212

परिणाम के साथ , कंडक्टिंग बॉडी यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग की तारीख 2022 भी जारी करेगी और उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना होगा । यूपी के 19 शिक्षण संस्थान इस एंट्रेंस परीक्षा के माध्यम से दाखिला देते हैं ।

UP BEd entrance exam result 2022:

इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in पर जाएं ।

स्टेप 2- ‘ Result ‘ लिंक पर क्लिक करें ।

स्टेप 3- ‘ UP BEd entrance exam result 2022 ‘ लिंक पर क्लिक करें ।

स्टेप 4 – मांगी गई जानकारी भरें । स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा ।

स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लीजिए |


Exit mobile version