विधानसभा चुनाव-2022

हाईकोर्ट || चुनाव अधिकारियों की ट्रेनिंग मामले में हस्तक्षेप से इनकार


प्रयागराज:- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारियों के ऑनलाइन प्रशिक्षण की मांग में दाखिल याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। और याचिका खारिज कर दी है यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की खंडपीठ ने दयालबाग शिक्षण संस्थान की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। कोर्ट ने गत दिवस प्रारंभिक सुनवाई पर पूछा था कि जिनका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर है उनके प्रशिक्षण से घर लौटने पर परिवार को संक्रमण का खतरा है ऐसे में क्या ऑनलाइन प्रशिक्षण नहीं दिया जा सकता?

निर्वाचन आयोग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पांडेय ने कोर्ट को आयोग की ओर से प्रशिक्षण के लिए किए गए इंतजार की वृहद जानकारी दी। कहा की महामारी गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य स्थाई अधिवक्ता प्रथम जेएन मौर्य ने कोर्ट को बताया कि जो सरकार ने डॉक्टरों का पैनल तैयार किया है। जो बीमार लोग की जांचकर रिपोर्ट देगा। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी को अधिकार दिया गया है कि वह ड्यूटी से छूट दे सकता है। वैसे भी 24 व 25 जनवरी को प्रशिक्षण नही ले सकेंगे। उनके लिए 29 जनवरी को विशेष व्यवस्था के तहत प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। यह भी बताया गया कि ईवीएम के बारे में प्रशिक्षण दिया जाना है। जो ऑनलाइन नहीं दिया जा सकता व्यक्तिगत उपस्थित होकर ही ईवीएम की जानकारी प्राप्त करना जरूरी है।

इस पर कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया याचिका में कहा गया था कि 324 लोगों में से 194 लोगों को 24 व 25 जनवरी को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है इन 194 लोगों में से कुछ लोग ऐसी बीमारी से ग्रसित है जिससे उन्हें संक्रमित होने की अधिक संभावना है। यदि वे संक्रमण लेकर घर वापस गए तो परिवार के हिट में नही होगा। कहा गया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के खंड 40 में लिखा है कि चुनाव अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा सकता है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button