यूपी विधानसभा चुनाव 15 मार्च तक संभव, दिसंबर अंत या जनवरी की शुरुआत में जारी हो सकती है अधिसूचना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल 15 मार्च तक विधानसभा चुनाव करवाए जाने पर केंद्रीय चुनाव आयोग गंभीरता से विचार कर रहा है। बीते 2 दिन आयोग ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों से वर्चुअल बैठकों में अब तक हुई चुनाव की तैयारियां आगामी 1 नवंबर से शुरू होने वाले वोटर लिस्ट के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं, होली के त्यौहार, फसल कटाई, महामारी की संभावित तीसरी लहर आदि मुद्दों पर आयोग ने जिला अधिकारियों से जानकारी हासिल की।


चुनाव आयोग के अधिकारियों का आकलन है कि प्रदेश में 15 मार्च तक विधानसभा चुनाव संपन्न करवाए जा सकते हैं। इसके लिए इस साल दिसंबर के अंत या अगले साल जनवरी की शुरुआत में चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है। क्योंकि चुनाव ड्यूटी में बड़ी तादाद में सरकारी शिक्षकों को भी तैनात किया जाता है और अधिकांशता शिक्षण संस्थाओं में ही मतदान केंद्र बनाए जाते हैं इस लिहाज से 15 मार्च तक विधानसभा चुनाव करवाकर उसके बाद यूपी बोर्ड व अन्य शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं करवाने का प्रस्ताव है।

इन अधिकारियों का तर्क है कि वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव के लिए 28 जनवरी 2012 को अधिसूचना जारी की गई थी और 6 मार्च 2012 को मतगणना करवाई गई थी। जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए इस साल 7 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई थी। और 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच 7 चरणों में चुनाव संपन्न करवा लिए गए थे मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 14 मई तक है।


Leave a Reply