UP Constable Bharti || यूपी पुलिस में 26382 पदों पर भर्ती के लिए कब होगी परीक्षा? आइए जाने क्या चल रही है तैयारी

लखनऊ:- उत्तर प्रवेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नागरिक पुलिस में कांस्टेबल के 26210 और अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 172 पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड ने इसके लिए ओपन टेंडर के माध्यम से सक्षम कार्यदाई संस्थाओं से 27 जनवरी तक निविदा आमंत्रित की है। इसके बाद परीक्षा डेट घोषित की जाएगी।

अपर सचिव भर्ती की तरफ से बताया गया कि भर्ती की ऑफलाइन लिखित परीक्षा कराई जाएगी, परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होगी। निविदा प्रस्तुत करने के लिए आरएफक्यू बोर्ड की वेबसाइट पर सभी शर्तों के साथ प्रदर्शित कर दिया गया है। टेंडर तय होने के बाद बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित करेगा। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक (यांत्रिक), सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के 2430 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है इसमें सबसे ज्यादा 1374 पर सहायक परिचालक के हैं।


Leave a Reply