मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई ।

UP Cabinat decision : मां कामाख्या सहित चार नई नगर पंचायत के गठन पर सहमति , कैबिनेट की 15 प्रस्तावों को मंजूरी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश में चार नई नगर पंचायतों के गठन का निर्णय लिया गया है । बैठक में नगर विकास विभाग के 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई । बैठक में नगर विकास विभाग के 12 प्रस्ताव पारित हुए है । अयोध्या की मां कामाख्या नगर पंचायत सहित चार नई नगर पंचायतों का गठन हुआ है । अब प्रदेश में कुल 756 निकाय हो गए हैं । बैठक में आठ निकाय की सीमा के विस्तार का भी निर्णय लिया गया है । अलीगढ़ नगर निगम का भी सीमा विस्तार किया जाएगा ।

बैठक में कीट रोग नियंत्रण के लिए योजना को मंजूरी दी गई है । इस योजना के तहत 2022-23 से 2026-27 तक 192 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे ।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि योजना के तहत किसानों को अनुदान दिया जाएगा । इससे 41 लाख 42 हजार किसान लाभान्वित होंगे ।

बैठक में 19 सितंबर से विधानमंडल सत्र शुरू करने का निर्णय लिया गया ।


Leave a Reply