ख़बरों की ख़बर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्तावों को मंजूरी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई ।

UP Cabinat decision : मां कामाख्या सहित चार नई नगर पंचायत के गठन पर सहमति , कैबिनेट की 15 प्रस्तावों को मंजूरी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश में चार नई नगर पंचायतों के गठन का निर्णय लिया गया है । बैठक में नगर विकास विभाग के 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई । बैठक में नगर विकास विभाग के 12 प्रस्ताव पारित हुए है । अयोध्या की मां कामाख्या नगर पंचायत सहित चार नई नगर पंचायतों का गठन हुआ है । अब प्रदेश में कुल 756 निकाय हो गए हैं । बैठक में आठ निकाय की सीमा के विस्तार का भी निर्णय लिया गया है । अलीगढ़ नगर निगम का भी सीमा विस्तार किया जाएगा ।

बैठक में कीट रोग नियंत्रण के लिए योजना को मंजूरी दी गई है । इस योजना के तहत 2022-23 से 2026-27 तक 192 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे ।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि योजना के तहत किसानों को अनुदान दिया जाएगा । इससे 41 लाख 42 हजार किसान लाभान्वित होंगे ।

बैठक में 19 सितंबर से विधानमंडल सत्र शुरू करने का निर्णय लिया गया ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button