यूपी बोर्ड ने परीक्षा फार्म में त्रुटि सुधारने का दिया मौका
प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में छात्र – छात्राओं को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा फार्म में त्रुटि सुधारने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्यों को एक मौका दिया है। प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर 28 नवंबर तक शैक्षिक विवरण, नाम, जन्मतिथि आदि में त्रुटि को दूर कर सकते हैं।
सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक प्रधानाचार्यों की ओर से अपलोड कराए गए परीक्षार्थियों के त्रुटिपूर्ण शैक्षिक विवरणों के कारण परिषदीय परीक्षाओं के सुचारू संचालन में कठिनाई होती है।
परिषद ने ऑनलाइन पंजीकृत हुए समस्त संस्थागत एवं व्यक्तिगत विद्यार्थियों के ऑनलाइन अपलोड शैक्षिक विवरणों में किसी प्रकार की त्रुटि सुधारने का 28 नवंबर तक मौका दिया है। परिषद की वेबसाइट पर लिंक क्रियाशील है।
इस संबंध में सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है। यदि परीक्षार्थियों के फार्म में किसी प्रकार की त्रुटि है तो ऑनलाइन विसंगति दूर कर लें।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat