UP board result 2025: इन वेबसाइट से चेक करें यूपी बोर्ड का रिजल्ट
परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 — घोषित
शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित: •हाई स्कूल उत्तीर्ण प्रतिशत: 90.11%
•इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.15%
यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15% छात्र उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल के टॉपर्स में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है।
प्रदेश मैं टॉप किया है दूसरे स्थान पर अंशी तिवारी इटावा 97.67 प्रतिशत और अभिषेक कुमार यादव बाराबंकी के रहने वाले 97.67 प्रतिशत तीसरे स्थान पर मृदुल गर्ग 97.50 मुरादाबाद के।
PMSP intermediate Toppers Mahak jaiswal: यूपी बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 जारी हो गया है। नतीजों की घोषणा माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश प्रयागराज के मुख्यालय में दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।
परिणाम (UP Board High School Intermediate Result) जारी होने के साथ ही टॉपर्स के नामों की घोषणा भी की गई है। जो भी स्टूडेंट्स राज्य में टॉप करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से नकद प्रोत्साहन राशि के साथ ही लैपटॉप/ टैबलेट देकर सम्मानित किया जायेगा। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी।
प्रयागराज की छात्रा बनी टॉपर
यूपी बोर्ड परीक्षा में 12वीं की छात्रा महक जायसवाल प्रदेश में टॉपर बनी हैं। यह प्रयागराज की रहने वाली हैं। वह बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पूरा, प्रयारागज की छात्रा है। इन्हें 97.20 प्रतिशत अंक मिले हैं।
यूपी बोर्ड का परिणाम आ गया है। जागरण
वहीं दूसरे स्थान पर चार छात्र-छात्राओं ने कब्जा जमाया है। इसमें साक्षी श्रीनारायण स्मारक इंटर कॉलेज गुजरौला, अमरोहा, आदर्श यादव सरस्वती विद्या मंदिर, कदीपुर, सुल्तानपुर, शिवानी यादव, एसपी इंटर कॉलेज, प्रयागराज और अनुष्का सिंह धर्मा देवी इंटर कॉलेज, कौशांबी की रहने वाली हैं। इन सभी ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
वहीं तीसरे स्थान पर मोहिनी, सीएच एस इंटर कॉलेज जशवंत नगर, इटावा ने हासिल किया है। इन्हें 96.40 प्रतिशत अंक हासिल किया है।