UP Board & CBSE Board News

यूपी बोर्ड: नौ अप्रैल के बाद शुरू हो जाएगी रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया


यूपी बोर्ड: नौ अप्रैल के बाद शुरू हो जाएगी रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया

त्रुटिरहित परिणाम के लिए यूपी बोर्ड ने दिया अतिरिक्त मौका, अप्रैल के अंत में संभावित है परीक्षाफल

आज हो जाएगी छूटे विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा, शैक्षिक विवरण में संशोधन कल तक

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल तैयार करने की प्रक्रिया नौ अप्रैल के बाद शुरू कर दी जाएगी। परिणाम तैयार होने में तकरीबन 15 दिनों का वक्त लगेगा। ऐसे में यूपी बोर्ड अपनी तैयारी के अनुरूप अप्रैल के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर सकता है।

वैसे तो यूपी बोर्ड की परीक्षा 12 । मार्च को समाप्त हो गई थी और कॉपियों का मूल्यांकन भी दो अप्रैल को पूरा हो चुका है लेकिन बोर्ड के अफसर चाहते हैं कि रिजल्ट में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए और किसी भी परीक्षार्थी को दिक्कत  छूटे हुए अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा कराने का निर्णय लिया, जो सोमवार से शुरू हो गई है और आठ अप्रैल को पूरी हो जाएगी।

प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने से 36,932 अभ्यर्थी वंचित रह गए थे, जिन्हें अब अंतिम अवसर दिया गया है। यह परीक्षा भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जा रही है। दूसरी ओर, प्रदेश के 62 जनपदों के 420 विद्यालयों ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के हाईस्कूल में विद्यालय स्तर पर आयोजित आंतरिक मूल्यांकन के अंक और इंटरमीडिएट के नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के अंक परिषद की वेबसाइट पर अद्यतन अपलोड नहीं किए थे।

आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने के लिए यूपी बोर्ड ने विद्यालयों को सात अप्रैल तक का समय दिया था और सोमवार को यह मियाद भी पूरी हो गई। यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरण में संशोधन के लिए नौ अप्रैल तक का समय दिया गया है। परीक्षार्थियों के विषय/वर्ग, छात्र के नाम, माता पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि, जन्मतिथि, जेंडर, जाति, फोटो आदि में संशोधन का मौका दिया गया है। आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड होने, छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा पूरी होने और शैक्षिक विवरण में संशोधन के बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट तैयार करने का काम शुरू करेगा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम तैयार करने में कम से कम 15 दिनों का वक्त लगेगा। अप्रैल के अंत में परिणाम जारी करने की योजना है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button