यूपी बोर्ड इंटर, मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य समाप्त, अब यूपी बोर्ड रिजल्ट की बारी

अमरोहा:- यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अधिकतर जिलों में रविवार को संपन्न हो गया। मूल्यांकन से संबंधित लेखा-जोखा व जांची गई उत्तर पुस्तिकाएं अब बोर्ड को भेजी जा रही हैं। अफसरों की माने तो जून के पहले सप्ताह तक रिजल्ट आ सकता है।अमरोहा नगर के राजकीय इंटर कालेज, जेएस हिन्दू इंटर कालेज, आईएम इंटर कालेज, एकेके इंटर कालेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था। उक्त केंद्रों पर 23 अप्रैल से चल रहा यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मूल्यांकन से संबंधित लेखा-जोखा बोर्ड को भेजा जा रहा है। जांची गई उत्तर पुस्तिकाएं भी कड़ी सुरक्षा में बोर्ड को वापस भेजी जाएंगी।

मूल्यांकन कार्य संपन्न होने के बाद अब रिजल्ट की बारी आएगी। शिक्षा विभाग के अफसरों की माने तो मई महीने के आखिरी सप्ताह तक बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो सकते हैं। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने बताया कि निर्धारित अवधि में जिले के चारों केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य संपन्न हो गया है। बोर्ड को भी इस बावत अवगत करा दिया गया है।


Leave a Reply