Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी बोर्ड ने कक्षा 10 परीक्षा 2023 के मॉडल पेपर जारी किए, यहां देखिए लिंक


यूपी बोर्ड ने कक्षा 10 परीक्षा 2023 के मॉडल पेपर जारी किए, यहां देखिए लिंक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा 2023 मॉडल प्रश्नपत्र जारी कर दिए हैं। जो भी छात्र यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले हों वे हाईस्कूल के मॉडल प्रश्नपत्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी मॉडल पेपर डाउनलोड किया जा सकता है। अधिकांश विषयों के मॉडल पेपरों की पीडीएफ फाइल मौजूद है जिसे डाउनलोड किया जा सकता है। कक्षा 10 के शेष विषयों और कक्षा 9, 11 और 12 के मॉडल पेपर बोर्ड जल्द जी जारी कर सकता है। इसके साथ यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम टेबल भी जल्द ही घोषित किया जा सकता है।

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए कुल 8,67,329 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले साल 2022 की तुलना में इस बार 6.74 लाख ज्यादा छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। 2023 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार रिकॉर्ड बड़ी संख्या में छात्र भाग लेंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) यानी यूपी बोर्ड की ओर से आयोजित कराई जाएंगी। कुल पंजीकृत छात्रों में 31,16,458 छात्र कक्षा 10 में हैं वहीं 12वीं में कुल 27,50,871 छात्र हैं। पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं में कुल 51,92,689 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version