Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

आज से चार मई तक यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं


लखनऊ:- यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 अप्रैल से चार मई तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने मंगलवार को कार्यक्रम जारी कर दिया। 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन व बस्ती मंडलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। वहीं 28 अप्रैल से चार मई तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी व गोरखपुर में परीक्षाएं करवाई जाएंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी सीसीटीवी की निगरानी में होंगी और इसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर के कंट्रोल रूम से होगी। कंट्रेाल रूम में एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा। वहीं मॉनिटरिंग राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम से भी होगी।


Exit mobile version