यूपी बोर्ड: कई स्कूलों में नहीं हुए प्रैक्टिकल, 21 तक बढ़ाई तिथि
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष-2025 की इंटरमीडिएट की पहले चरण व दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा 16 फरवरी को पूरी होनी थी, लेकिन कई परीक्षक एप के माध्यम से पोर्टल पर परीक्षार्थियों के अंक अपलोड नहीं कर सके और कई परीक्षकों के केंद्रों में न पहुंचने से परीक्षा नहीं हो सकी। ऐसे में बोर्ड ने दोनों चरणों की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि 21 फरवरी तक बढ़ा दी है।
एक से आठ फरवरी तक पहले चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी व गोरखपुर मंडल के जिलों में परीक्षाएं हुईं। वहीं, नौ से 16 फरवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन व बस्ती मंडल के जिलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की गईं।