Uncategorized

UPMSP: यूपी बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 8 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म


UPMSP: यूपी बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 8 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा परिषद में यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 8 नवंबर 2021 तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 9वी और 11वीं के छात्र भी अब 8 नवंबर तक अग्रिम पंजीकरण करा सकते हैं इससे पहले आवेदन की तिथि 19 अक्टूबर 2021 थी अब तक 10वीं व 12वीं में 51 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पहले विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर थी लेकिन महामारी के कारण तमाम अभ्यर्थी पंजीकरण से वंचित रह गए थे।

शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने यूपी बोर्ड के सचिव डॉ दिव्य कांत शुक्ला से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद यूपी बोर्ड ने शासन के निर्देश पर ऑनलाइन बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दी थी। अब तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 51.12 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है पिछले साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में 56.381 लाख छात्र बैठे थे। पिछली वर्ष की तुलना में इस बार लगभग 5.26 लाख अभ्यर्थी कम हो गए हैं। ऐसे में तमाम स्कूलों के प्रधानाचार्य आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे अब अभ्यर्थी 8 नवंबर 2021 तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button