Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी बोर्ड: उत्तरपुस्तिका का रंग बदलेगा, पेज के मध्य में होगा बार कोड


उत्तरपुस्तिका का रंग बदलेग, पेज के मध्य में होगा बार कोड

प्रयागराज:- वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कीर्तिमान के रच चुके यूपी बोर्ड ने वर्ष 2024 की परीक्षा में नकल माफिया पर हो नियंत्रण के लिए फिर बड़ा बदलाव में किया है। वर्ष 2023 की परीक्षा में उत्तरपुस्तिकाओं के कवर पेज पर लगाया गया बार कोड वर्ष 2024 रंग की परीक्षा में उत्तरपुस्तिका के मध्य में होगा। बार कोड से उत्तरपुस्तिका की रेंडम चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर अंकित विवरण का रंग भी भी बदला गया है। इस परिवर्तन की से पुरानी उत्तरपुस्तिका पर बाहर से लिखवाकर जमा कराने की आशंका ही नहीं रहेगी।

वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में कुल 55,08, 206 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। इसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 29, 47,324 के एवं इंटरमीडिएट की 26,60,882 व है। बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया साल्वर बैठाने की कोशिश के साथ उत्तरपुस्तिका बाहर से लिखवाकर है केंद्र से सेटिंग कर जमा करने का कुचक्र रचते हैं। ऐसे में बोर्ड ने नकल माफिया से एक कदम आगे बढ़कर तैयारी की है। उत्तरपुस्तिका स्वरूप में बदलाव करने से पुरानी उत्तरपुस्तिकाएं अनुपयोगी गई हैं। इस बदलाव की कड़ी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर अंकित सूचनाओं / जानकारियों का परिवर्तित कर दिया गया है। हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं पर अंकित विवरण का रंग परिवर्तित कर काला कर दिया गया है। इसके साथ ही बायीं ओर की पट्टी का रंग काला किया गया है। वर्ष 2023 परीक्षा में रंग लाल था । इसी तरह इंटरमीडिएट की वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिकाओं पर अंकित विवरण का रंग बदलकर लाल किया गया है और बायीं ओर की पट्टी भी लाल रंग की है। वर्ष 2023 की परीक्षा में इंटरमीडिएट कवर पेज पर अंकित विवरण पट्टी का रंग काला था। इस तरह इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रंग आपस में बदल दिया गया । उत्तरपुस्तिकाओं पर प्रयुक्त बोर्ड का मोनोग्राम भी रंग के अनुरूप किया गया है, हालांकि इस बार भी उसी स्थान पर रहेगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version