बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रमुख विषयों की परीक्षा में नकल कराने से शिक्षा माफिया कभी नहीं चूकते
बलिया : बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रमुख विषयों की परीक्षा में नकल कराने से शिक्षा माफिया कभी नहीं चूकते। वह प्रशासन का सारा चक्रव्यूह भेदकर अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं। मनियर क्षेत्र में रसायन विज्ञान इंटर की परीक्षा में परीक्षा का पेपर हल करते पांच लोग मिले थे। पुलिस ने तीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया, दो लोग भागने में सफल रहे।मामले में मनियर थाना क्षेत्र के जय जगदीश इंटर कालेज निपनिया का भी नाम प्रकाश में आया है। उपनिरीक्षक राजीव कुमार पांडेय द्वारा दिए तहरीर में विद्यालय में आंचलिक सचल दस्ता टीम में शामिल शिक्षक अजीत यादव पुत्र दहारी यादव द्वारा 12वीं के रसायन विज्ञान का प्रश्न पत्र सुनील कुमार राम पुत्र गंगासागर राम के मोबाइल पर भेजा गया था।सुनील कुमार राम अपना मोबाइल अनिल यादव को देकर संस्कृत विद्यालय में परीक्षा देने गया था। प्रकरण की जांच में शिक्षा विभाग सहित पुलिस की टीम भी लगी है। अजीत कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय सरकंडा में सहायक अध्यापक हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले में केंद्र व्यवस्थापक की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
मोबाइल से स्पष्ट हुआ मामला
कक्ष से प्रश्न पत्र का फोटो मिलने के बाद पांच लोग चंदायर में नवनिर्मित मकान में बैठ कर हल कापी बना रहे थे। जब पुलिस वहां छापामारी की तो सभी मोबाइल छोड़कर भागने लगे। मोबाइल से ही यह मामला स्पष्ट हुआ हैै। पुलिस उसी आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
प्रश्न पत्र का फोटो खींच कर अपने करीबियों को भेजा था
सचल दस्ता टीम में शामिल शिक्षक ने ही प्रश्न पत्र का फोटो खींच कर अपने करीबियों को भेजा था। मोबाइल से इसकी पुष्टि हो चुकी है। संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रीति त्रिपाठी, सीओ, बांसडीह