यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से, 12 दिन में होंगी संपन्न

55,08,206 परीक्षार्थी पंजीकृत,

सचिव ने जारी किया हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। शासन की अनुमति के बाद बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने गुरुवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षा 12 कार्य दिवस में संपन्न होगी, यानी नौ मार्च तक चलेगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ शुरू होकर समाप्त होंगी। परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटर को मिलाकर इस वर्ष 55,08,206 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। पिछले वर्ष परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च को संपन्न हुई थी।

यूपी बोर्ड के सचिव ने परीक्षा शुरू होने के करीब ढाई महीने पहले परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। परीक्षा होली से पहले संपन्न हो जाएगी। परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। प्रातः पाली का समय सुबह 8:30 से 11:45 बजे तथा दूसरी पाली का समय दोपहर दो बजे से सवा पांच बजे निर्धारित है। परीक्षार्थियों के समय को ध्यान में रखकर बोर्ड इस बार सुबह की पाली में आधा घंटा विलंब से परीक्षा शुरू कराएगा। इसके पहले परीक्षा सुबह आठ बजे शुरू होती रही है। आधा घंटा विलंब इसलिए किया गया है, ताकि परीक्षार्थी बिना कोई जल्दबाजी करे केंद्र पर समय से पहुंच सकें। परीक्षा तीन घंटे की होगी। 22 फरवरी को परीक्षा की शुरुआत हाईस्कूल में हिंदी विषय और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान विषय से होगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply