बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए पायनियर माण्टेसरी स्कूल में बैठक

परीक्षा निगरानी, प्रश्न पत्र सुरक्षा पर बैठक में मंथन

लखनऊ:- यूपी बोर्ड बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं को लेकर तैयारियां अन्तिम चरण में हैं। मंगलवार को सभी केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की बैठक पायनियर माण्टेसरी स्कूल में हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि बैठक में सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया पर मंथन किया गया।प्रश्न पत्र की सुरक्षा, साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे कनेक्टविटी, बिजली आपूर्ति पर बात की गई।

परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक और वाहय व्यवस्थापक की निगरानी में स्ट्रांग रूम से निकाला जाएगा। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा के दौरान केन्द्र परिसर में मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी कोई भी मोबाइल फोन परीक्षा केन्द्र परिसर के अन्दर नहीं ले जा सकेगा।यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक दो पालियों में होंगी। हाईस्कूल और इंटर में 92311 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए एक कन्ट्रोल रूप में डीआईओएस कार्यालय में बनाया गया है। जहां जिले के सभी 126 केन्द्रों पर हो रहीं परीक्षा की निगरानी होगी। निदेशालय में बनाए गए कन्ट्रोल रूम से पूरे प्रदेश की परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी की जाएगी।

हेल्पलाइन पर सवाल पूछ रहे छात्र

हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं की विषयवार तैयारी के लिए एक दिन एक विषय कार्यशाला का संचालन किया जा रहा है। जिसमें विषय विशेषज्ञों की ड्यूटी लगायी गई है। 14 मार्च से शुरू हुई हेल्पलाइन में छात्र-छात्राएं सबसे ज्यादा सवाल परीक्षा में आने वाले सवालों एवं परीक्षा के लिए कोर्स पिछले वर्ष की तरह 30 प्रतिशत कम किया गया है या नहीं यही सवाल पूछे जा रहे हैं। शिक्षिका किशोरी श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों में कोर्स को लेकर सबसे ज्यादा असमंजस है। रसायन विज्ञान की हेल्पलाइन पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का सवाल पाठ्यक्रम को लेकर था कि कोर्स कितना कम हुआ है। इसके साथ प्रश्न पत्र कैसा आएगा। गणित शिक्षक अभय मिश्रा ने बताया कि हेल्पलाइन में मंगलवार को भी ऐसे ही सवाल पूछे गए। साथ ही छात्रों ने प्रश्न भी व्हॉट्सएप पर सवालों का हल पूछा।

जिनकी ड्यूटी लगी है उन्हें रिलीव करें

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2022 की यूपी बोर्ड परिक्षाओं में पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई है। डीआईओएस डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि अभी तक कई विद्यालयों से ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को रिलीव नहीं किया गया है। डीआईओएस ने सभी राजकीय, अऩुदानित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का पत्र लिख तत्काल डूयूटी से रिलीव करने का आदेश दिया है। साथ ही रिलीव किए गए शिक्षकों को किसी भी दशा में 23 मार्च को तैनाती स्थल पर डयूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।


Leave a Reply