यूपी बोर्ड: प्रदेश के 11 जिलों में आज अतिरिक्त पेपर सेट से होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड: प्रदेश के 11 जिलों में आज अतिरिक्त पेपर सेट से होगी परीक्षा
देर रात अचानक लिया निर्णय, स्पष्ट नहीं की स्थिति
प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने सोमवार देर रात अचानक लिए एक निर्णय से सभी को चौंका दिया। बोर्ड ने तय किया कि 11 मार्च को प्रस्तावित हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 11 जिलों में प्रश्न पत्र के अतिरिक्त सेट से कराई जाएगी। बोर्ड ने इसके पीछे अपरिहार्य कारण बताए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, संकेतांक 825 के जो प्रश्नपत्र इन 11 जिलों में भेजे गए थे, सिर्फ उन्हीं जिलों के लिए यह निर्णय लिया गया है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 11 मार्च को सुबह की पाली में निर्धारित हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से आगरा, कासगंज, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, लखनऊ, कन्नौज, बहराइच, बलरामपुर, आजमगढ़, भदोही एवं चंदौली में अतिरिक्त सेट से कराई जाएगी।
यूपी बोर्ड को देर रात ऐसा निर्णय क्यों लेना पड़ा यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं यह पेपर लीक तो नहीं हो गया। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे सभी केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को इस बारे में अवगत करा दें।
जिला विद्यालय निरीक्षकों से यह भी कहा गया है कि समस्त केंद्र व्यवस्थापकों के साथ की जाने वाली गूगल मीट में भी इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत करा दें। क्षेत्रीय कार्यालय के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से परिक्षेत्र के जनपदों के केंद्र व्यवस्थापकों को फोन से भी सूचित कर दिया जाए।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel Link– Whatsapp चैनल Join करें।