चार छात्रों को हिन्दी के स्थान पर दिया था सामान्य हिन्दी का प्रश्न पत्र
लखनऊ:- यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दिन पर्चा बांटने वाले चार कक्ष निरीक्षकों को निलम्बित करने के साथ ही केन्द्र व्यस्थापक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। 24 मार्च को लाला बजरंगी लाल साहू इंटर कॉलेज में गर्ल्स इंटर कॉलेज मुफ्तीगंज की कक्षा 12 की छात्राओं परीक्षा केन्द्र था। कक्षा 12 की चार छात्राओं को हिन्दी के स्थान पर सामान्य हिन्दी का प्रश्न पत्र दिया गया। चारों छात्राएं अलग-अलग परीक्षा कक्ष में बैठी थीं। छात्राओं ने गलत प्रश्न पत्र मिलने पर कक्ष निरीक्षकों को बताया भी लेकिन लेकिन कक्ष निरीक्षकों ने प्रश्न पत्र नहीं बदला।कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही सामने आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने कक्ष संख्या 11 में तैनात एलिया, कक्ष 44 में तैनात अनामिका दीक्षित एवं प्रीति और कक्ष संख्या 39 में तैनात कक्ष निरक्षिका नंदिता श्रीवास्तव को निलम्बित कर दिया। साथ ही केन्द्र व्यस्थापक रवि किशोर को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के साथ अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए।
खत्म होगी विद्यालय की मान्यता
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज आलमबाग में जीसस एण्ड मैरी इंटर कॉलज खदरा के 43 छात्रों का परीक्षा केन्द्र था। अभिलेख में 41 छात्रों के नाम के सामने हिन्दी विषय एवं दो के सामने सामान्य हिन्दी का विषय अंकित था। जीसस एण्ड मैरी इंटर कॉलेज द्वारा छात्रों के विवरण में त्रुटिपूर्ण फीडिंग के कारण छात्रों को गलत प्रश्न पत्र दिया गया।विद्यालय द्वारा विषय संशोधन के लिए पंजीकृत डाक से परिषद को भेजा लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पत्र उपलब्ध नहीं कराया। विषय संशोधन ऑफलाइन संभव नहीं था। दो छात्रों के नाम के सामने सामान्य हिन्दी विषय अंकित था इसलिए उन्हें सामान्य हिन्दी का प्रश्न पत्र दिया गया। डीआईओएस ने कहा कि विद्यालय की ओर से छात्रों का डाटा भरने में गलती सामने आयी है। इसलिए माध्यमिक शिक्षा परिषद को विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण के लिए संस्तुति भेजी गई है।इसके साथ ही गांधी इंटर कॉलेज के केन्द्र व्यस्थापक को 23 मार्च को जानकारी होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं किए जाने और अधिकारियों को जानकारी नहीं देने के लिए परीक्षा के दायित्व से मुक्त करने के साथ प्रबंधक को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
सभी का मूल्यांकन होगा, छात्र परेशान न हों
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने कहा कि जिन छात्रों ने हिन्दी के स्थान पर सामान्य हिन्दी का प्रश्न पत्र हल किया है, उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जो छात्र उपस्थित हैं और परीक्षा दी है तो उसकी कॉपी का मूल्यांकन होगा। बोर्ड में ये भी प्रावधान है कि जिस छात्र की कॉपी गायब हो गई हो उसे औसत अंक के आधार पर अंक दिए जाते हैं।