प्रयागराज:- यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के दौरान सोमवार को सूबे में प्रधानाचार्य समेत सात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुल्क की ओर से जारी सूचना के अनुसार अलीगढ़ में एक केंद्र पर प्रधानाचार्य समेत तीन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बदायूं में दो परीक्षार्थियों, अमरोहा में एक परीक्षार्थी इटावा में एक परीक्षार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल की चित्रकला, रंजनकला तथा इंटरमीडिएट की भूगोल विषय की परीक्षा हुई। पहली पाली की परीक्षा में 26 लाख 84 हजार 844 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2 लाख 68 हजार 699 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में हाईस्कूल की कंप्यूटर तथा इंटरमीडिएट में व्यवसाय अध्ययन नया पाठ्यक्रम वाणिज्य वर्ग, व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार पुराना पाठ्यक्रम वाणिज्य वर्ग, गृहविज्ञान की परीक्षा सकुंशल संपन्न हुई। दूसरी पाली की परीक्षा में 3 लाख 97 हजार 639 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, इनमें से 23 हजार 757 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 2 लाख 92 हजार 456 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। अब तक की परीक्षा में कुल 46 नकलची पकड़े जा चुके हैं।

हाईस्कूल: कम्प्यूटर में 87 ने छोडी परीक्षा

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की कम्प्यूटर और चित्रकला की परीक्षा सोमवार को हुई। डीआइओएस आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट के भूगोल विषय में कुल 4030 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 241 लोगों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में हाईस्कूल के चित्रकला विषय में 55493 विद्यार्थी पंजीकृत रहे, इसमें से 52166 ने परीक्षा दी। द्वितीय पाली में हाईस्कूल के कम्प्यूटर विषय में 3748 विद्यार्थी पंजीकृत रहे इसमें से 3661 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। यानी 87 ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के कुल 7300 विद्यार्थी पंजीकृत रहे, इसमें से 6975 ने परीक्षा दी। मंगलवार को हाईस्कूल की संस्कृत, संगीत वादन और इंटरमीडिएट की चित्रकला व अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल-पुराना पाठ्यक्रम की परीक्षा कराई जाएगी।


Leave a Reply