UP Board & CBSE Board News

UP Board Exam Center List || आज जारी होगी 10वीं 12वीं के बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची


प्रयागराज:- यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों की सूची गुरुवार को जारी होगी। हालांकि कई जिलों में आपत्तियों का निस्तारण किए बगैर सूची जारी होगी क्योंकि समय रहते जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से केंद्रों की सूची बोर्ड को उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। ऐसी स्थिति तब है जब विशेष सचिव शासन जयशंकर दुबे 2 फरवरी को वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रों की सूची अपलोड नही होने पर नाराजगी जता चुके हैं। 27 दिसंबर 2021 के शासनादेश में सभी डीआईओएस से जिले स्तर पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी से अनुमोदित केंद्रों की सूची 25 जनवरी तक अपलोड करने के आदेश दिए गए थे। यह सूची बोर्ड के पोर्टल पर उपलब्ध कराते हुए केंद्रों पर छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक को 2 फरवरी तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराने की सुविधा दी गई थी।

इन जनपदों ने नही अपलोड की परीक्षा केन्द्रो की सूची

समय सीमा बीतने के बावजूद कौशांबी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, चित्रकूट, फतेहपुर, आजमगढ़ और सोनभद्र 8 जिलों के डीआईओएस केंद्रों की सूची अपलोड नहीं कर सके थे। यही नहीं बुधवार की रात तक मैनपुरी और आजमगढ़ के केंद्र अपलोड नहीं हो सके। जबकि शासनादेश के अनुसार आपत्तियों का निस्तारण करते हुए गुरुवार तक केंद्रों की सूची जारी होनी है। ऐसे में सवाल है कि जब इन जिलों में समय से केंद्रों की सूची अपलोड नहीं की और उन पर आपत्तियां नहीं ली जा सके तो जिले स्तर पर हुई मनमानी को कैसे रोका जा सकेगा। वर्ष 2022 की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 51 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button